मथुरा: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पुरजोर तैयारी कर दी। इसी कड़ी में पार्टी जन विश्वास रथयात्रा से सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएगी। 19 दिसंबर से व्हाट इस रथ यात्रा को श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से रवाना होगी। भाजपा की जन विश्वास रथ यात्रा मथुरा से रवाना होकर लखनऊ पहुंचेगी जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मथुरा के मांट विधानसभा में एक जनसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया था और वही से उन्होंने कहा था कि श्री कृष्ण की नगरी मथुरा से भाजपा की जन विश्वास रथयात्रा लखनऊ के लिए रवाना होगी। बता दें कि रथ यात्रा रवाना होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी।
गौरतलब है कि भाजपा की जन विश्वास रथ यात्रा की शुरुआत के लिए दिल्ली से ही आधुनिक बस को रथ का रूप दिया जाएगा। नहीं पार्टी क्या योजना है कि रथ पर सवार होने के लिए हर दिन कोई न कोई पार्टी का एक बड़ा नेता रथ यात्रा में शामिल होगा। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के 6 स्थानों से रवाना होने वाला रथयात्रा आसपास के विधान सभा सभाओं की सीमाओं से होकर गुजरेगा।