
अगले हफ्ते से शुरू होगा बीजेपी का चिंतन बैठक, जानें किन अहम फैसलों पर हो सकता है मंथन
देहरादून। मार्च 2022 में उत्तराखंड की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है ऐसे में करीब 9 महीने बाद होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वही इसे देखते हुए सत्ता में बने भारतीय जनता पार्टी भी कुछ बड़े फैसले करने की तैयारी में है।
बता दें कि अगले हफ्ते से पार्टी की चिंतन बैठक शुरू होगी, जिसमें आगामी चुनावों के लिहाज़ से कई अहम बातें तय की जा सकती हैं। तो आइए इस बैठक में होने वाली कुछ खास बातों पर नजर डाली जाए।
आपको बता दें की पार्टी की यह चिंतन बैठक तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें पार्टी आगामी उत्तराखंड चुनावों को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा कर सकती है।
इस बैठक में उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस बात पर मंथन हो सकता है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गंगोत्री विधानसभा सीट से रावत को टिकट दिए जाने की संभावनाओं पर मुहर लग सकती है। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया, चूंकि राज्य में अब तक कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं जीती है, इस लिहाज़ से यह चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा इस बार यह इतिहास बदलकर दोबारा सत्ता में आने की कोशिश कर रही है.’
इसी के साथ ही राज्य में पार्टी की छवि को जो मुद्दे नुकसान पहुंचा सकते हैं, उन्हें लेकर गंभीरता और खुलकर इस बैठक में विचार होने की संभावना है। इसके अलावा, चुनाव तक हर महीने पार्टी और राज्य सरकार द्वारा किस तरह कौन से कार्यक्रम चलाए जाएंगे, इसे लेकर भी एक खाका तैयार किया जाएगा।