
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव एक बार फिर से सत्ता हासिल करने के लिए जद्दोजहद कर रहे भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश की विपक्षी पार्टियों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी एक काम ना किए जाने के आरोप में पार्टी आज से लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
गौरतलब है कि पार्टी इस अभियान के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पाएं लाभार्थियों के दरवाजे तक योगी सरकार के मंत्री, विधायक और सांसद के साथ पार्टी के बड़े पदाधिकारी जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार के लाभार्थियों के साथ यह समस्त पदाधिकारी और मंत्री सेल्फी खींच कर इसे प्रचारित भी करेंगे साथी इन्हीं फोटो के जरिए वह लोगों को पार्टी के प्रति वोट देने के लिए अपील भी करेंगे। आपको बता दें कि पार्टी की रणनीति के तहत राज सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचने की रणनीति है और उन्हें अपने पाले करने के लिए भरपूर कोशिश करेगी।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान आज यानी 4 जनवरी 2022 से शुरू करना था लेकिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इसे आगे बढ़ा दिया है। प्रदेश में आप लव यात्री संपर्क अभियान 11 जनवरी 2022 से शुरू होगा। अभियान के तहत पार्टी के नेता अभ्यार्थियों के चंदन, कुमकुम और स्टिकर लगाकर उनको भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। इस अभियान के जरिए भाजपा प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीट में पहुंचने का लक्ष्य रखा है।