
बीजेपी शुरू करेगी किसान संवाद, अखिलेश ने कहा, ‘किसान भगवा पार्टी को नहीं देंगे वोट’
विधानसभा चुनाव के आगमन के चलते सरकार के फिर से किसानों को रिझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जिसके चलते बीजेपी 16 से 23 अगस्त तब किसान संपर्क कार्यक्रम कि शुरुआत करने जा रही है।
लखनऊ : केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति मैं बदलाव लाने हेतु बीजेपी के द्वारा लाए गए किसान बिलो के प्रति किसानों ने सरकार का विरोध जताया। किसानों का विरोध इस हद तक बढ़ा कि देश के हालात बिगड़ गए। जिसके बाद किसान नेताओं को सरकार से बातचीत के कई मौके मिले जिसके बाद भी इन किसान नेताओं की मांग इन किसान बिलो को रद्द करना है। पर लॉकडाउन के चलते यह विवाद थम गया पर लॉक डाउन के बाद अब यह विवाद फिर से तूल पकड़ने लगा है।
विधानसभा चुनाव के आगमन के चलते सरकार के फिर से किसानों को रिझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जिसके चलते भाजपा 16 से 23 अगस्त तब किसान संपर्क कार्यक्रम कि शुरुआत करने जा रही है। जिसपर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी सरकार के काम को लेकर किसानों से बात करेगी और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका हल निकालेगी।
जिस संवाद के चलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया है कि भाजपा यूपी के किसानों से जुड़ने का प्रयास करने में कभी सफल नहीं होंगे और किसान कभी भी भगवा पार्टी को वोट नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार किसान एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा निकालेंगे और वोट करेंगे।
अखिलेश ने बीजेपी को उनका किसानों की आय को दोगुना करने का वादा पूरा न करने की भी याद दिलाई। बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा जब अन्नदाता के मतदाता बनने का समय आया तब बीजेपी को किसान याद आ रहे है पर बीजेपी इस बार किसानों को रिझाने में सफल नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलाल को ट्रस्ट ने अर्पित किया 21 किलो का चांदी का झूला