
प्रदेश में बीजेपी आज 18 जिलों में करेगी प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन
लखनऊ। यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही बीजेपी प्रदेश के 18 जिलों में रविवार को प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित कर रही है। वाराणसी में होने वाले इस सम्मेलन को सीएम योगी संबोधित करेंगे।
बीजेपी यूपी प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा संगठन महामंत्री सुनील बंसल 17 अन्य जिलों में संबोधित करेंगे।
शाम चार बजे सीएम योगी वाराणसी में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर दोपहर 2.30 बजे उतरेगा। विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था के साथ ही वह कोविड प्रबंधन और स्वच्छता की समीक्षा करेंगे।
भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को शाम चार से पांच तक संबोधित करेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में रात नौ बजे सीएम योगी दर्शन-पूजन और विस्तारीकरण-सुंदरीकरण परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से रात करीब दस बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह प्रयागराज में शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जीत का मंत्र प्रदान करेंगे। रूठे कार्यकर्ताओं को भी साथ लाने को कोशिश करेंगे।
कानपुर में बी ब्लाक पनकी के दुर्गा पार्क में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के कानपुर दक्षिण जिले के साकेत नगर के होटल मंदाकिनी रायल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उपस्थित होंगे।