भाजपा 17 महानगरों में पांच सितंबर को करेगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर गंभीर बीजेपी का विधानसभा चुनाव 2022 से पहले शीर्ष नेतृत्व कोई कसर नहीं छोड रही है। पांच सितम्बर से बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई विधानसभा चुनाव को लेकर दमदार तैयारी कर रही है। यूपी में बीजेपी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इन सम्मेलनों में 20 सितम्बर तक भाजपा के दिग्गज नेता मैदान में उतरेंगे।
भाजपा के इन प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों को चलने वाले भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह तथा भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी सम्बोधित करेंगे। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्धजन को जोडऩे के लिए पांच से भाजपा दिग्गज मैदान में उतरेंगे।
सीएम योगी के साथ ही बीजेपी से समाज के प्रबुद्ध लोगों को जोडऩे के लिए पार्टी एक बड़ा अभियान चलाने जा रहा है। सत्रह महानगरों से पांच सितंबर को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों शुभारंभ होगा। बीस सितंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होंगे। सीएम योगी पहले दिन, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई बड़े प्रबुद्धजन से संवाद करेंगे।
ब्राह्मण समाज पर केन्द्रित प्रदेश में सपा और बसपा प्रबुद्धजन सम्मेलन कर रहे हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की है। इसमें शिक्षक, इंजीनियर, डाक्टर, अधिवक्ता तथा साहित्यकार बुलाए जाएंगे।
कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक बीजेपी के इस अभियान के प्रभारी ने कहा कि 17 महानगरों में पांच सितंबर को संगठन के तथा 6 से 20 सितंबर के मध्य प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन 403 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे।
सीएम योगी पांच को सम्मेलन की शुरुआत वाराणसी, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह प्रयागराज, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर व प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर, सहारनपुर में करेंगे।
अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यूपी में एकबार फिर बहुमत पाने के लिए बीजेपी ने कार्यक्रम तथा अभियानों की श्रंखला बनाई है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर गुरुवार शाम को भाजपा कोर कमेटी की बैठक की गई। मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन तथा दोनों उपमुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए।