
भाजपा उन सदस्यों की लिस्ट जारी करे जो अपने बच्चों को इस योजना में भेज रहे- अखिलेश यादव
अच्छा होगा कि भाजपा की जिन सदस्यों ने इस योजना में अपने बच्चों को भेजा उसके लिस्ट जारी कर देनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्नीपथ को लेकर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा युवाओं का अपमान करना बंद करें। अखिलेश ने कहा कि जिस तरह सरकार और उनके मंत्री अग्निपथ स्कीम के फायदे गिराने में लगे हैं उससे तो अच्छा होगा कि भाजपा की जिन सदस्यों ने इस योजना में अपने बच्चों को भेजा उसके लिस्ट जारी कर देनी चाहिए।
international yoga Day: योगी सरकार के मंत्री संजय गंगवार ने इटावा में किया योग
बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से अग्नि के तथाकथित फायदे की माने में लगी है उसे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्य समर्थकों की सूची जारी करें जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्रवचन देने से अच्छा भाजपाई खुद उदाहरण पेश करें भाजपा युवाओं को अपमान बंद करें।
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा करवाया शुरू से ही किसान और नौजवान विरोधी रहा है। सेना भर्ती में खानापूर्ति करने वाला है जो लापरवाह रुख अपनाया जा रहा है वह देश के युवाओं में आक्रोश पैदा कर रहा है चारों ओर हो रहा है विरोधी आदर्श आ रहा है कि भाजपा ने जनाधार खो दिया है।