TrendingUttar Pradesh
बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए रघुराज सिंह शाक्य को चुना गया उम्मीदवार, देखें किसको कहां से मिला टिकट
मैनपुरी : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं रामपुर सीट से आकाश सक्सेना और खतौली विधानसभा सीट से राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है।
ये भी पढ़े :- Janjatiya Gaurav Diwas : बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें दी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिया था। बीते सोमवार को डिंपल यादव ने नामांकन किया था। वहीं मायावती ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।
गौरतलब है कि, मैनपुरी लोकसभा में यादव और शाक्य मतदाताओं की संख्या काफी है। यादव जहां करीब पांच लाख के आसपास है तो शाक्य मतदाताओं की संख्या भी तीन लाख से ज्यादा है। मुस्लिम वोटर सिर्फ 60 से 70 हजार है।