
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी घरेलू वीडियो वक्ताओं पर फोकस कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दे सकती है हालांकि अन्य दलों के जैसे ही बिजली फ्री जैसा कोई वादा नहीं कर रही है।गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र में बड़ी-बड़ी सौगात मिलने की संभावनाएं हैं। पत्र में सीमांत और छोटे किसानों के लिए दोगुनी किसान सम्मान निधि, छात्राओं को स्कूटी, छात्रों को लैपटॉप के साथ-साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन मुक्त सिलेंडर हर वर्ष शामिल हो सकते हैं।