लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनाव नहीं लड़ने के एलान पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है। पार्टी ने पोस्टर जारी करते हुए हमला बोला है। पोस्टर में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ को दर्शाया गया है। बता दें कि पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमला बोलते हुए लिखा है कि 22 में हार रहा हूं इसलिए भाग रहा हूं, पिछले दिनों समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यालय के बारे पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था कि आ रहा हूं वहीं सपा 22 में बाइसिकल का प्रचार कर रही हैं।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को ऐलान किया था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि वह वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद है। और आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वा सीएम पद का प्रत्याशी तय करेगी।
आजमगढ़ से सांसद हैं अखिलेश
आपको बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सांसद हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वहां से विधानसभा का चुनाव जीता। 2012 से 2017 तक वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे इसके बाद वे विधान परिषद के जरिए यूपी के सदन में पहुंचे।