भाजपा का मिशन यूपी, 2022 चुनाव में जीत की बनी रणनीति
यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ हुई बैठक
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बुधवार को मिशन-2022 का आगाज किया। यूपी की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापसी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिती में यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक हुई। इसमें आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अपने इस मिशन की शुरूआत की है।
इस बैठक में निश्चित हुआ कि मोदी और योगी के नाम के सहारे भाजपा यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। चुनाव को लेके बैठकों का यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता में ये बैठक कल हुई थी। जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता मौजूदा रहे। इस बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर चर्चा हुई और भविष्य के लिए रोडमैप भी तैयार हुआ।
इस बैठक की शुरुआत सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। फिर सरकार और संगठन के द्वारा की जा रही चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई।
मंच पर ये नेता थे मौजूद
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी बने धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, केंद्रीय मंत्री और सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय, हाल ही में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी बेबीरानी मौर्य मंच पर मौजूद रहे।