लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, हर वर्ग के मतदाताओं पर सियासी दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं। इसी क्रम में बीजेपी महिला मतदाताओं को अपनी तरफ जोड़ने के लिए विशेष तैयारी कर रही है। ‘कलम क्लब’ के जरिए महिला वोटर्स पर बीजेपी का विशेष ध्यान है।
प्रदेश के 1918 मंडलों में कार्यकारिणी गठित करने की बात कही गई है, जबकि 27700 शक्ति केंद्रों पर महिला प्रभारी भी नियुक्त की जाएंगी। दरअसल, 2014 से जब देश में बीजेपी की सरकार बनी थी, उसके बाद से महिला मतदाताओं का बीजेपी की तरफ झुकाव उनके लिए बहुत सकारात्मक रहा है।
महिला वोटरों को शामिल करने की तैयारी
ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी महिला मतदाताओं को अपनी तरफ शामिल करने में लगी हुई है। उज्जवला योजना और कोरोना के दौरान महिलाओं के खाते में पांच ₹500 भेजने की योजना का भी संदेश लोगों के बीच सकारात्मक तरीके से दिया जा रहा है। चुनाव में अगर बड़ी जीत दर्ज करनी है तो महिला मतदाताओं को भी अपनी तरफ जोड़ना होगा।