BJP News: मास्टर प्लान-2024 तैयार करने लखनऊ पहुंचे सुनील बंसल, पदाधिकारियों की बैठक में बनेगी रणनीति
यूपी की 80 में से 75 लोकसभा सीटें हर हाल में जीतना चाहती है भाजपा, 2019 में हारी हुई सीटों पर हो रहा मंथन
लोकसभा चुनाव को लेकर BJP का मास्टर प्लाान, हारी हुई सीटों पर मंथन करेंगे सुनील बंसल
यूपी भाजपा संगठन में नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी संगठन ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल हारी हुई 14 लोकसभा सीट को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बंसल को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के जिम्मेदारी मिली है।
भाजपा यूपी में 80 लोकसभा सीट में से 75 सीट जीतने को लेकर प्लान कर रही है। इसी को लेकर आज राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल लोकसभा प्रभारी और विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 में हारी हुई 14 लोकसभा सीट के लिए विशेष तौर पर प्लान तैयार किया है, जिसकी जिम्मे दारी राष्ट्रीय टीम को भी दी गई है।
भाजपा संगठन में नए चेहरों को मिल सकता है मौका
बीजेपी प्रदेश अध्यनक्ष भूपेंद्र चौधरी बीते तीन दिनों से दिल्ली प्रवास पर रहे हैं। भाजपा यूपी के संगठन में कुछ नए चेहरों के साथ नई टीम की घोषणा कर सकती है। ऐसे में महामंत्री, उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री पद पर नए चेहरे देखे जा सकते हैं। वहीं, वर्तमान समय में संगठन से सरकार में समायोजित हुए कई पदाधिकारियों की जगह नई टीम में क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अवसर दिया जा सकता है। मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने साफ किया है कि जल्द ही भाजपा यूपी की टीम की घोषणा की जाएगी।