
बीजेपी सांसद बोले- मुलायम और अखिलेश यदि बाबूजी के अंतिम दर्शन कर लेते तो धुल जाते पाप
बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कहा कि हिंदू हृदय सम्राट स्व. कल्याण सिंह जैसे नेता को अगर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव श्रद्धांजलि और सम्मान नहीं देंगे... तो इससे बाबू जी के कद पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कन्नौज से बीजेपी सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अगर कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर लेते तो उन्हें रामभक्तों पर चलाई गई गोलियों के पाप धोने का आखिरी मौका मिल जाता।
बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कहा कि हिंदू हृदय सम्राट स्व. कल्याण सिंह जैसे नेता को अगर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव श्रद्धांजलि और सम्मान नहीं देंगे… तो इससे बाबू जी के कद पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि लेकिन ये सच है कि अगर राजधानी लखनऊ में ये दोनों कल्याण सिंह के आखिरी दर्शन कर लेते तो इससे उन्हें कारसेवकों पर चलवाई गई गोलियों के पाप धोने का आखिरी मौका जरूर मिल जाता।
उन्होंने कहा कि लेकिन विनाशकाले विपरीत बुद्धि… और ये इनकी तालिबानी मानसिकता को दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि सुब्रत पाठक समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर सांसद निर्वाचित हुए है।
यह भी पढ़ें: छात्र-छात्राओं से रौनक हुए छठी से 8 वीं तक के स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन