गार्गी व प्रोत्साहन पुरस्कार को लेकर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी गहलोत सरकार को घेरा, कही ये बात
अजमेर। राजस्थान में हर वर्ष बसंत पंचमी भाजपा नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी कहा कि, होंनहार बेटियों को गार्गी व प्रोत्साहन पुरस्कार की अभी राज्य सरकार की अभी तक कोई तैयारी नहीं है। इस मामले में बोलते हुए देवनानी ने कहा कि,” प्रदेश में 10वीं व 12वीं की होनहार बालिकाओं को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1998 में प्रदेश में क्रमशः गार्गी पुरस्कार एवं 2008 में प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की शुरूआत की थी। जिसके स्वरूप बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10वीं की बालिका को दो किस्तों में 6 हजार व 12वीं की बालिकाओं को एक किस्त में 5 हजार के साथ प्रमाण पत्र दिया जाना तय हुआ।”
गौरतलब है कि इस वर्ष से हो ये दोनों पुरस्कार बसंत पंचमी पर एक साथ जाने है। लेकिन गहलोत सरकार की अभी तक इस मुद्दे पर नींद नहीं टूटी है। बसंत पंचमी के महज पन्द्रह दिन हैं लेकिन सरकार ने अब तक गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए न बजट दिया है और न पुरस्कार वितरण की कोई तैयारी शुरू की है। जबकि की ये सारी तैयारियां हर वर्ष बसंत पंचमी के तीन माह पहले बजट देने के साथ वितरण की तैयारी प्रारंभ हो जाती थी। भाजपा नेता एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि, ” बसंत पंचमी पर होनहार बेटियों को गार्गी व प्रोत्साहन पुरस्कार देने की दिशा में राज्य सरकार की अभी तक कोई तैयारी नहीं है।”