TrendingUttar Pradesh

इंडिया फूड एक्‍सपो में पहुंचे BJP विधायक त्रिभुवन राम, उद्यमियों के लिए कही बड़ी बात

आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और महासचिव का जताया आभार

लखनऊ: इंडियन इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग, एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में कृषि आधारित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का शुक्रवार को तीसरा और अंतिम दिन है। महासम्‍मेलन के साथ ही इंडिया फूड एक्सपो का भी आयोजन किया गया है, जिसमें 100 से अधिक प्रदर्शनी और 177 स्टॉल्स लगाए गए हैं।

एमएसएमई उद्यमी महासम्‍मेलन के समापन वाले दिन यानी आज उत्‍तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु पहुंचे। उन्‍होंने इंडिया फूड एक्‍सपो में आईआईए के स्टार्टअप का जायजा लिया। उसके बाद मंच पर पहुंचने पर आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु का आईआईए के महासचिव दिनेश गोयल ने स्वागत किया। इस दौरान वाराणसी जिले की अजगरा विधानसभा के भाजपा विधायक त्रिभुवन राम, आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अशोक अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यूपी में फूल इंडस्‍ट्री में भी हमारा विशेष योगदान है: भाजपा विधायक

कार्यक्रम में अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि हम बाकी इंडस्ट्री में जैसे आगे बढ़ रहे थे, वैसे ही फूल इंडस्ट्री में भी हमारा योगदान उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से काफी अच्छा है। अभी हम लोग इस प्रदर्शन को देख रहे थे तो बहुत सी ऐसी मशीनें थीं जो कि रिजनिंग के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण हैं। बहुत दिनों तक गांव में चीजें रखने से उसमें छोटे-छोटे कीड़े आ जाते हैं, दाल में कीड़े आ जाते हैं, चने में कीड़े आ जाते हैं, जो हमारे इस तरह के प्रोडक्ट उन्हें किस प्रकार से सुरक्षित कर सकते हैं और किस प्रकार से खाद्य प्रसंस्करण में हम काम कर रहे हैं, जहां हम डिफेंस की बात करते हैं। उसी प्रकार से हमारी जो खुद से संबंधित प्रोसेस इन यूनिट में हैं, उन्हें निश्चित रूप से हम केवल उत्तर प्रदेश से नहीं भारत में बल्कि पूरे देश में भी इस प्रोडक्ट को हम आगे बढ़ा सकते हैं।

भाजपा विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि किसानों की हित की बातें इंडस्ट्री में देखने को मिली हैं। बहुत से ऐसी छोटी मशीन बनाई गई हैं, जिसके माध्यम से हम बहुत शानदार प्रयोग कर सकते हैं। इन एमवाई प्रोडक्ट के रूप में परिवर्तित कर सकते हैं। आज मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने ही बनारस के मंत्री जी के साथ कार्यक्रम में आने का मौका मिला। इस महोत्सव को आईआईए के जाने-माने उद्योगपतियों ने एक नया रूप देने का प्रयास किया है। उन्‍होंने कहा कि पश्चिम की तरह पूर्वांचल को भी जिस तरह से आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, वह काबिले तारीफ है।

आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और महासचिव का जताया आभार

अजगरा विधायक ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इंडस्ट्री चली जाती हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद से पूर्वांचल में भी विकास कार्य शुरू हो गए हैं। खासकर एक्सप्रेसवे होने से उद्यमियों को इनके साथ-साथ आम आदमी को भी फायदा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार आम जनता और उद्योगपतियों के साथ है और विशेष रूप से आईआईए के अध्यक्ष और महासचिव का आभार व्यक्त करता हूं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: