पटना में शराबबन्दी कानून का बीजेपी ने उड़ाया मजाक, कह दी ये बात
पटना। बीते शनिवार को नालंदा में जहरीली शराब की वजह से हुई मौत की वजह से शराबबन्दी का मुद्दा एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। विपक्ष दल के साथ भाजपा ने भी वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रेमरंजन ने इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा कि, “इस कानून की समीक्षा होनी चाहिए। शराबबंदी कानून का खामियाजा सिर्फ गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। माफिया और बड़े कारोबारी नहीं पकड़े जा रहे हैं।”
शराबबंदी के मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता ने ली चुटकी
दरअसल, पटना के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत हो गई हों। इस पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि,” शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए। कार्रवाई के नाम पर गरीब लोगों की गिरफ्तारी हो रही है लेकिन, माफिया और बड़े कारोबारी नहीं पकड़े जा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि नालंदा में जहरीली शराब से मौत की जानकारी मिली है। ये दुखद है। बिहार में जहरीली शराब की बिक्री लगातार हो रही है। बिहार में शराबबंदी है, इतना अभियान चलाया जा रहा है। इसके बादवजूद शराब की बिक्री हो रही है।सरकार को इसपर विचार करना चाहिए।”