
शाहजहांपुर : 10 मार्च के बाद भाजपा नेताओं को पड़ेगी वेंटिलेटर की जरूरत पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने शाहजहांपुर में प्रेसवार्ता कर कसा तंज। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा शाहजहांपुर दौरे पर थे।
इस दौरान उन्होंने ने नगर के घंटाघर स्थित अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के आवास पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय झूठ बोला था और प्रदेश की जनता को गुमराह किया। भाजपा ने सरकार बनने के बाद ना कोई वादा पूरा किया और ना किसी को नौकरी दी ना रोजगार दिया किसी को ना अधिकार दिया और ना सम्मान दिया। पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर उन्हें नौकरियों से वंचित किया। भाजपा राज में सबसे ज्यादा पिछड़ों और दलितों के ऊपर उत्पीड़न और अत्याचार हुआ। बढ़ती महंगाई बेरोजगारी गरीबी भुखमरी सब भाजपा की देन है। भाजपा गरीबों पिछड़ों दलितों किसानों नौजवानों की विरोधी है।
विश्वकर्मा ने कहा कि सभी मिलकर भाजपा सरकार को हटाए तथा अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने तथा अपने सम्मान और अधिकार को लेने का चुनाव है । यह चुनाव भाजपा को हटाने तथा लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है । सपा सरकार बनने पर पूर्व की भांति विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश चुनाव घोषित किया जाएगा। विश्वकर्मा मैथिल पांचाल धीमान समाज के रोजगार को आगे बढ़ाया जाएगा। लखनऊ गोमती रिवर फ्रंट पर भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर बनाया जाएगा सभी पिछड़ी जातियों को जातिवार जनगणना कराई जाएगी तथा सभी जातियों को उनकी जनसंख्या के अनुरूप सरकार में अधिकार दिया जाएगा। सभी योजनाओं में विश्वकर्मा समाज को जनसंख्या के अनुरूप भागीदारी दी जाएगी।