बीजेपी नेता रामदास अठावले का तंज, कविता के जरिए विपक्ष को घेरा
संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन बुध को 127वें संविधान संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा के वक्त रामदास आठवले ने विपक्ष पर कविता के जरिए तंज कसा, जिसके बाद हंगामा मच गया।
लखनऊ : विधानसभा चुनाव 2022 के दिन पर दिन करीब आते-आते पूरे इस सियासी महकमे में तेजी आ गई और हर पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी है। इसी के चलते पक्ष- विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर है। अब इसी को लेकर बीजेपी सरकार ने ओबीसी कार्ड खेलते हुए ओबीसी वर्ग को अपने ओर करने का प्रयास किया है। सभी राज्यों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण सूची बनाने का अधिकार देने वाले संविधान संशोधन विधेयक जिसे हांलि में पारित किया गया पर राज्यसभा में चर्चा हुई जहां पर पक्ष विपक्ष दोनों ही मौजूद रहे।
इस मौजूदगी के बीच अपने चुटीलें अंदाज के लिए मशहूर बीजेपी के जाने माने नेता रामदास अठावले ने कानून पारित होने से विपक्ष को घेरते हुए उस पर तंज कसा और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए विपक्ष को नाकाम साबित किया। इस बार उन्होंने एक कविता के जरिए विपक्ष को घेरा। जिस कविता को उन्होंने सबके सामने पढ़ा जिसके बाद सभा में हंगामा मच गया।
कविता कुछ इस प्रकार थी…
‘ मेरा बहुत ही आनंदित है मन,
क्योंकि पास हो रहा है 127वां संशोधन
बहुत खुश हो जाएंगे अब ओबीसी जन,
आ गया है अब वह क्षण।’
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा ‘ जो करती है कांग्रेस और विपक्षी दलों पर वार, वह है मोदी सरकार। ‘
साथ ही उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कुछ ऐसी पंक्तियां लिखी जिससे विपक्ष को मिर्ची लग गई और विपक्ष के द्वारा हंगामा भी किया गया। जो पंक्तियां इस प्रकार थी
‘ विरोधी दल रोज बोल रहे हैं हाय-हाय,
पर मोदी जी दे रहे सबको सामाजिक न्याय।
जनता आपको 2024 में कह देगी बाय-बाय,
फिर हम कांग्रेस को कहेंगे हाय-हाय ‘
कांग्रेस द्वारा राज्यसभा में किए गए हंगामे को खत्म करने को कहा नहीं तो सजा भी सुना दी। जिसमें कहा कि ‘आप रोज करते है हाउस में दंगा तो एक दिन हम आपको कर देंगे नंगा ‘ जिसके बाद विपक्ष ने पूरे सदन में हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की जनता को राहत, यूपी में खत्म हुआ शनिवार का वीकेंड कर्फ्यू