बीजेपी नेता ने सपा सांसद के ऊपर दर्ज करवाया केस, लगे ये गंभीर आरोप
सपा के सांसद पर भड़काऊ बयान देने और अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम से कर लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए भाजपा नेता राजेश सिंघल ने शिकायत के बाद संभल सदर कोतवाली में दर्ज करवाया केस।
लखनऊ : उत्तरप्रदेश के संभल में सपा के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। समाजवादी पार्टी के सांसद पर भड़काऊ बयान देने और अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम से कर लोगों की भावनाएं आहत करने के गंभीर आरोप हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क के खिलाफ भाजपा नेता राजेश सिंघल की शिकायत के बाद संभल सदर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है।
दरअसल संभल में सपा के सांसद बर्क ने बीते सोमवार और मंगलवार को दो दिन से लगातार बयानबाजी कर अफगानिस्तान पर आतंकी संघटन तालिबान के कब्जे के लिए तालिबान की तारीफ की थी।
समाजवादी पार्टी के सांसद ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को अफगानिस्तान की आजादी की लड़ाई बताया था। यही नहीं समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तुलना भारत की आजादी की लड़ाई के लिए लड़े गए स्वाधीनता संग्राम से की थी।
सांसद बर्क के खिलाफ केस दर्ज
समाजवादी पार्टी के सांसद की बयानबाजी को संभल मे भाजपा के नेता राजेश सिंघल ने गंभीरता से लेते हुए बीते मंगलवार की देर रात सदर कोतवाली में समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क के खिलाफ तहरीर थाने में दी। भाजपा नेता राजेश सिंघल की तहरीर के आधार पर देर रात पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सपा सांसद के साथ ही फैजान नाम के शख्स के खिलाफ भी केस थाने में दर्ज किया गया, फैजान नाम के युवक ने भी सोशल मीडिया पर तालिबान की तारीफ में पोस्ट की थी।
यह भी पढ़ें: राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत, जानिए अपने जिले के हाल