
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। इसी क्रम में सोमवार को वरिष्ठ बसपा नेता व अंबेडकरनगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय व अपना दल एस के विधायक आरके वर्मा सहित कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन सभी नेताओं को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सपा की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहे।
इस दौरान अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद राकेश पांडेय और भाजपा विधायक माधुरी वर्मा का स्वागत किया। उन्होंने कहा, कई दलों का समर्थन मिला है। हम सभी देश और संविधान को बचाने वाले दलों का स्वागत करते हैं। सपा के संघर्ष में साथ दे रहे हैं। बदलाव होकर रहेगा।
पूर्व सीएम ने कहा, नए साल पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का फैसला लिया है। किसानों की सिंचाई बिजली माफ करने का निर्णय लिया तो भाजपा को करेंट लगा। भाजपा कह रही कि बिजली कहां से आएगी। भाजपा के नासमझ बाबा मुख्यमंत्री ने सही से काम किया होता तो सबको बिजली मिल रही होती। इतना बिजली बिल न देना होता। हमारी सरकार में बिजली उत्पादन केंद्रों का विरोध किया गया था। कई पावर प्लांट हमने लगाए। कई का उद्घाटन बाद में हुआ। एमओयू पुरानी सरकार ने किया, हमने काम किया। प्लांट के लिए सभी चीजें हमने मुहैया कराईं। कई जिलों में प्लांट लगवाए हैं।