
लखनऊ: रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ परिणामों ने विपक्षी दलों को आईना दिखाते हुए फिर एक बार साबित कर दिया है कि पतन का रास्ता अंहकार की गलियों से होकर गुजरता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा को 42 हजार वोटों से हराया। रविवार को आए उपचुनावों के परिणामों में सपा को एक बार फिर से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
विज्ञान भारती के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन, मुद्दों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर के चुनावी परिणामों में बीजेपी की बंपर जीत पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है। यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है। रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार। भारी मतों से जीते घनश्याम सिंह लोधी ने परिणामों के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामपुर की जनता ने विकास पर विश्वास जताया है।