भाजपा ने नहीं मानी संजय निषाद की ये मांग तो टूटेगा गठबंधन?
लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने दबी जुबान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि, जब तक उनके समुदाय (निषाद) को बीजेपी सरकार आरक्षण नहीं देगी, तब तक वोट नहीं देंगे। इसलिए बीजेपी अपना वादा पूरा करे और निषादों को आरक्षण दे, वरना इसका असर गठबंधन पर भी पड़ सकता है।
हालांकि, संजय निषाद ने ये भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की सरकार उनकी आरक्षण की मांग को पूरा करेगी। इसके लिए इसपर बहुत तेजी के साथ काम चल रहा है और आने वाले दिनों में एक मंच पर इसकी घोषणा की जाएगी। इस मंच पर खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
भाजपा जीतेगी रिकॉर्ड तोड़ सीटें: संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आगे कहा कि, 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी और निषाद पार्टी का गठबंधन एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है। बीजेपी विधानसभा चुनाव में अपना रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि, निषाद बाहुल्य सीटों पर निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और विरोधियों को परास्त कर बीजेपी को सत्ता की चाबी दोबारा सौंपेगी।
गौरतलब है कि यूपी में निषाद समुदाय करीब 50 सीटों पर अपना वर्चस्व रखता है। इन सीटों पर जीत-हार का फॉर्मूला भी इन्हीं पर निर्भर है। ऐसे में बीजेपी इस समुदाय को नाराज करके अपना वोटबैंक कमजोर नहीं करेगी। ये बात संजय निषाद अच्छी तरह से समझते हैं। यही वजह है कि, संजय निषाद लगातार आरक्षण के मुद्दे को उठा रहे हैं और बीजेपी को उसका किया हुआ वादा याद दिलाते रहे हैं।