भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, सीएम योगी करेंगे अध्यक्षता
फरवरी में रिक्त होने वाले स्नातक व शिक्षक एमएलसी क्षेत्र चुनाव तथा निकाय चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा होगी |
एमएलसी की 6 सीटों के लिए बीजेपी तय करेगी नाम
लखनऊ : रजधानी में आज शाम को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी| इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन, दोनों उप मुख्यमंत्री तथा प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे | बताया जा रहा है कि इस बैठक में मनोनयन कोटे से एमएलसी की छह सीटों के लिए नेताओं के नाम पर चर्चा की जाएगी | फरवरी में रिक्त होने वाले स्नातक व शिक्षक एमएलसी क्षेत्र चुनाव तथा निकाय चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा होगी |
सपा ने लेवाना अग्निकांड पर जताया दुख, कहा- लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए पुख्ता इंतजाम करे सरकार
आज संगठनात्मक बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सोमवार को भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठक करेंगे। इस बैठक से भाजपा के सभी जिलाध्यक्ष वर्चुअल जुड़ेंगे। सोमवार की शाम को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन, दोनों उप मुख्यमंत्री तथा प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे।