
सीएम आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, निकाय चुनाव पर होगी चर्चा
सरकार की ओर से कहा गया कि ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में अभी तक मांगे गए सारे जवाब दाखिल कर दिए गए हैं इन
लखनऊ: भाजपा की कोर कमेटी की बैठक आज राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर होगी। कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह शामिल होंगे।
भाजपा कोर कमेटी बैठक में आगामी होने वाले निकाय चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर आगामी रणनीति पर मंथन होगा। ओबीसी आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ कल सुनवाई हुई थी लेकिन सुनवाई पूरी ना होने के चलते आज भी सुनवाई जारी रहेगी।
राजस्थान: बिखरा सिंदूर, अधजली चूड़ियां, जला हुआ लहंगा देखकर रो पड़ी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
सुनवाई में सरकार की ओर से कहा गया कि ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में अभी तक मांगे गए सारे जवाब दाखिल कर दिए गए हैं इन याचिकाओं के वकीलों ने आपत्ति करते हुए सरकार से विस्तृत जवाब मांगे जाने की गुजारिश की जिसे कोर्ट ने नहीं माना है।
लखनऊ खंडपीठ एक बार फिर सुनवाई होगी और राज्य सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि निकाय चुनाव के मामले में 2017 में हुए अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वे को ही आरक्षण का आधार माना जाए। वही नगर विकास विभाग के सचिव रंजन कुमार ने हलफनामे में कहा कि इन्हें चुनाव में आरक्षण नहीं दिया जा सकता क्योंकि हलफनामे में ट्रांसजेंडर को आरक्षण दिए जाने की बात कही गई थी।