सैफ के 50 वें बर्थडे का वीडियो आया सामने, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली ख़ान 50 साल के हो चुके हैं और इस मौके पर बेबो यानी कि करीना कपूर ख़ान ने उनके लिए एक छोटी सी बर्थडे पार्टी रखी थी। इस मौके पर वो पहली बार बेबी बंप के साथ दिखी हैं। हाल ही में सैफ की पीआर टीम ने इस बात को कन्फर्म करते हुए जानकारी दी थी कि करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
https://www.instagram.com/p/CD8NXeYJ36H/?igshid=1ow5k4bx4mbw5
सैफ की बर्थडे पार्टी में करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू शामिल हुए थे। इस सेलेब्रेशन की एक झलक करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही कॉप्शन लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी की चमक’। वीडियो में करीना सैफ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CD8LuzVFjG6/?igshid=wrjs0viyh4cv
करीना ने लाइट पिंक फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं सैफ सफेद कुर्ता पजामा पहने दिख रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CD8FMy8DFSS/?igshid=17z5f051kvx5e