जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मनाया जाएगा पक्षी महोत्सव, जानिए कब से होगी शुरुआत
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में पारिस्थितिकीय पर्यटन के साथ-साथ आजीविका के प्रकृति आधारित विकल्पों को लेकर लोगों में जनजागरुकता लाने के लिए पक्षी महोत्सव(Bird festival) आयोजन किया जाएगा। यह पहला महोत्सव दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और श्रीनगर में शालीमार बाग से कुछ ही दूरी पर स्थित दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में मनाया जाएगा.
ये भी पढ़े :- ‘भारत को श्रीलंका के मौजूदा हालात से सबक लेना चाहिए’ : मुफ्ती
जम्मू कश्मीर के पर्यटन एवं संस्कृति सचिव सरमद हफीज(Sarmad Hafeez) ने पक्षी महोत्सव के विषय में जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ” अभी इसकी तिथि तय नहीं की गई है। फिलहाल, हम इसका स्वरूप तय कर रहे हैं। इस संदर्भ में पर्यटन विभाग, वन्य जीव विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई है। यह महोत्सव इन्हीं विभागों के सहयोग-समन्वय से होगा। सेंचुरी नेचर फाउंडेशन (Century Nature Foundation) इसमें हमारा पूरा सहयोग करेगी। मुंबई स्थित यह एनजीओ पक्षियों और वन्यप्राणियों के सरंक्षण के लिए काम करती है। पक्षी महोत्सव के दौरान वर्ड वाचिंग के अलावा पक्षियों के संरक्षण को सुनिश्चित बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।”
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा के दौरान हुई मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ से मांगी रिपोर्ट
इसके आगे बोलते हुए सरमद हफीज ने कहा कि, ” जम्मू कश्मीर के पर्यटन में वन्यजीव और वनों का योगदान सबसे अहम हैं। इनके बिना यहां के पर्यटन उद्योग की कल्पना नहीं की जा सकती। हम यहां स्कूल और कालेज स्तर पर इको क्लब भी बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जैव विविधता, पारिस्थितिकीय संतुलन और पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित बनाने में सहयोग करेंगे।”