बीरभूम हिंसा : कलकत्ता हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, अब मामले की जांच करेगी CBI
पश्चिम बंगाल के बीरभूम आगजनी कांड पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने बीरभूम हिंसा और आगजनी केस की अब सीबीआई जांच का आदेश दिया है।
दरअसल, बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई थी। भड़की हिंसा ने यहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। जिसमें 2 बच्चों समेत 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इसमें 3 महिलाएं भी शामिल थीं। जहां इस मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
कोर्ट ने क्या कहा
बता दें कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि सबूतों और घटना का असर बताता है कि राज्य की पुलिस इसकी जांच नहीं कर सकती है। गौरतलब है कि बीरभूम हिंसा में कोलकाता हाईकोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की थी। हाईकोर्ट ने पहले खुद सीबीआई जांच की मांग को नकार दिया था और कहा था जांच का पहला मौका राज्य को दिया जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
दरअसल, पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में SIT गठन कर जांच की मांग की गई है। दायर याचिका में कहा गया कि इस मामले में SIT या फिर सीबीआई से की जांच कराई जाए।