- गुजरात सरकार ने दी माफी आरोपियों का सम्मान नाइंसाफी
गुजरात: बिलकिस बानो गैंग रेप केस के दोषियों का सम्मान किए जाने पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है। देवेंद्र फडणवीस ने दोषियों का सम्मान किए जाने को गलत बताया उन्होंने कहा कि अपराधी अपराधी होता है उनका सम्मान किया जाना कहीं से भी ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि दोषियों को करीब 20 साल बाद और 14 साल जेल में गुजार लेने के बाद रिहा किया गया गुजरात दंगों के दौरान इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 दोषियों की सजा सुनाई थी।
यूपी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष काे लेकर लखनऊ के फैसले पर नजर, बदल सकते हैं चेहरे
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सजा काट कर आए दोषियों को अगर सम्मानित किया उनका स्वागत किया जाता है तो यह बेशर्मी है। बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराया गए आरोपियों को सजा को माफ करके गुजरात सरकार ने उन्हें रिहा कर दिया।
आपको बता दें कि 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था इस मामले में गिरा दोषियों को 14 साल जेल में काटने के बाद राज्य सरकार द्वारा रिहा किए जाने के फैसले की आलोचना हो रही है। बता दें कि दोषियों को रिहा करने का अधिकार राज्य सरकार की शक्तियों के दायरे में आता है इसलिए राज्य सरकार ने अपने विवेक से या फैसला लेने के लिए आजाद है।
गुजरात सरकार ने दी माफी आरोपियों का सम्मान नाइंसाफी
बता दें कि बिल्किस बनो केस के दोषियों को सजा माफ किए के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है लेकिन ऐसे अपराधियों को जो सम्मानित किया जा रहा है वह कहीं से भी ठीक नहीं है। यह बात महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद के चर्चा के दौरान कही।