![](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-14-at-7.55.59-PM.jpeg)
डोर टू डोर वैक्सीन की सेवा देने वाला देश का पहला शहर बनेगा बीकानेर
राजस्थान में 1 राज्यों की तरह है कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसे में अब तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है जिससे बचने के लिए टीकाकरण सबसे अहम उपाय माना जा रहा है इसी क्रम में राजस्थान सरकार तैयारियां करती नजर आ रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ घर-घर जाकर टीका लगाने वाला देश का पहला शहर बीकानेर ( Bikaner ) बनने वाला है.
![Bikaner](/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-14-at-7.55.30-PM-1024x691.jpeg)
क्योंकि राजस्थान के बीकानेर में सोमवार से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत होगी इसके तहत 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जानकारी के लिए बता दें पहले शहर में सार्वजनिक स्थलों पर मोबाइल वैन के जरिए टीका लगाया जा रहा है जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई इस पहल के तहत 3 दिन के भीतर 65000 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. बीकानेर कलेक्टर ने बताया कि इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और जल्द ही शहर कोविड मुक्त हो जाएगा।
यह भी पढ़े : अनलॉक राजस्थान : कल से खुलेंगे प्रदेश के बाजार, जानिए क्या मिलेगी छूट
वहीं सोमवार से लोगों के घरों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है। वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।