बीजापुर हमला: NIA ने 23 नक्सलियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 22 जवानों की शहादत हुई थी
सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 22 जवानों की शहादत हुई थी
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकल गुना में हुए नक्सली हमले के केस में आज एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। एनआईए के द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में तेज खूंखार नक्सलियों के नाम शामिल हैं। चार्जशीट में 23 क्सलियों में एक आंध्र प्रदेश, 5 तेलंगाना 17 छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के हैं। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नक्सलियों का लाखों रुपए का इनाम भी घोषित है।
आपको बता दें कि डेढ़ साल पहले हुए बीजापुर नक्सली हमले में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 22 जवानों की शहादत हुई थी जबकि 35 से ज्यादा जवान घायल हुए थे। नक्सलियों ने टीसीओसी के दौरान वारदात को अंजाम दिया था।
एनआईए ने जो चार्जशीट पेश की है उसमें बस्तर के खूंखार नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर और सुजाता भी शामिल है। कहां जा रहा है कि इन दोनों ने ही हमले की योजना बनाई थी। इग्नोर सुजाता पर 25 से लेकर 40 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित है।