बिहार राज्य जैविक मिशन: किसानों के लिए जैविक प्रोडक्ट पर बिहार सरकार ने बनाई योजना, जानें क्या है इस योजना का उद्देस्य व लाभ
बिहार सरकार ने राज में गंगा किनारे अवस्थित 13 जिलों में चलाए जा रहे हैं जैविक कॉरिडोर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बिहार राज्य जैविक मिशन का शुभारंभ किया है।
हमारे देश की सरकार यहां मौजूद किसानों की जीविका को सक्षम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के नए योजनाओं का ऐलान कर रही है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए बिहार सरकार ने बिहार में ऑर्गेनिक फार्मिंग मैं बढ़ते कदम को देखते हुए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बिहार सरकार ने राज में गंगा किनारे अवस्थित 13 जिलों में चलाए जा रहे हैं जैविक कॉरिडोर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बिहार राज्य जैविक मिशन का शुभारंभ किया है।
राज्य में अब तक 187 किसान समूह को जैविक प्रमाणीकरण एवं अंगीकरण के अंतर्गत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिहार के कृषि निदेशक आदेश तिरमारे ने बताया कि कृषि विभाग एवं विभाग बिहार सरकार द्वारा राज्य के जैविक उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता तथा लोगो डिजाइनिंग एवं टैगलाइन राइटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
बिहार सरकार ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपूर्ण भारत के विभिन्न संस्थानों के रचनात्मक एवं सृजनात्मक छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया है।
यहां करें आवेदन
बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा लोगो डिजाइनिंग के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार को चयनित होने के बाद 5100 रुपए के साथ प्रशंसा पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं, टैगलाइन लेखन के लिए चयनित उम्मीदवार को 2100 रुपए तथा प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इन दोनों की प्रतियोगिताओं के लिए विज्ञापन तथा मार्गदर्शिका विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html या http://dbtagriculture.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।
आपको बता दें कि बिहार सरकार द्वारा यह फैसला लीची और आम के विदेशों में होने वाले निर्यात से खुश हो कर लिया गया है राज्य के हजारों के साथ जैविक लीची और आम का उत्पादन पिछले कई सालों से कर रहे हैं लेकिन सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण अपने उत्पादन को वह बाहर नहीं भेज पाते हैं। किसानों के इसी परेशानी को मध्य नजर रखते हुए अब बिहार सरकार इसका प्रचार प्रसार प्रतियोगिता के जरिए कर रही है।
महत्वपूर्ण तिथियां
31 अगस्त 2021 : लोगो और डिजाइन से जुड़े दस्तावेजों को डाउनलोड करने की तिथि।
21 सितंबर 2021 : आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि