
पटना: बिहार के राजनीति सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना के 1 अणे मार्ग राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दरअसल सीएम नीतीश कुमार जेडीयू के सभी सांसदों और विधायकों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं इस बैठक को बिहार के सियासत के लिए काफी बड़ा माना जा रहा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में चल रही एनडीए की सरकार से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जेडीयू के विधायकों सांसदों की सीएम आवास पर बैठक चल रही है इस दौरान किसी भी जनपद को मोबाइल फोन मीटिंग में ले जाने की इजाजत नहीं है। सभी विधायकों सांसदों के फोन को जप्त कर लिया गया है वहीं इस बीच राजभवन की भी सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।
नोएडा का गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार
राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करके वह महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात रख सकते हैं वहीं एनडीए से गठबंधन तोड़ने पर भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं।