बिहारः रेलवे ने रद्द किया चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, 11 जोड़ी विमान भी रद्द
कोरोना संक्रमण के भय से ट्रेन यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। यात्रियों की कमी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रबंधन ने 22 मई से अगले आदेश तक चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांग पर बाद में इसे शुरू किया जा सकता है। वहीं 11 जोड़ी विमानों का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है।
– 05203-94 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई से अप में तथा 23 मई से डाउन में रद्द रहेगी।
05269-70 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अप में तथा 29 मई से डाउन में रद रहेगा।
– 03368-67 सोनपुर- कटिहार- सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई से अगले आदेश तक रद किया गया है।
– 05245 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई से अगले आदेश तक रद रहेगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन से राहत मिलते ही बाजार में बढ़ने लगी भीड़
रद रहा 11 जोड़ी विमानों का परिचालन
कोरोना संक्रमण के कारण विमान यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है। यात्रियों की कमी को देखते हुए निजी विमानन कंपनियां पहले से शिड्यूल में जारी विमानों को भी ऐन वक्त पर रद करने लगी हैं। हालांकि, विमान प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना पूर्व सूचना दे दी जा रही है, इससे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। बुधवार को भी यात्रियों की कमी को देखते हुए 11 जोड़ी विमानों का परिचालन रद रखा गया। जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु से पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट संख्या जी 8 274, जी8 873 एवं स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 768 को अप व डाउन दोनों तरफ से रद कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 6ई 2059, 6ई 2089, एआई 415, जी8 131, जी8 143, जी8 198, एसजी 389 एवं एसजी 8721 को अप व डाउन दोनों तरफ से अपरिहार्य कारणों से रद कर दिया गया।