बिहार : बांका में तेज विस्फोट से ध्वस्त हुआ मदरसा, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के बांका में एक मदरसे के पास जबरदस्त विस्फोट होने की खबर है। यह धमाका इतना तेज था कि मदरसे की पूरी इमारत ही ढह गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन धमाके के पीछे के कारण को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
इस ब्लास्ट को लेकर कई बातें कही जा रही हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बांका के नवटोलिया थाना क्षेत्र में एक मदरसे के पास मंगलवार की सुबह जबरदस्त धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि मदरसा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
यह भी पढ़ें : बिहार में डॉक्टर की लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने कंपाउंडर को पीटा
इस मामले में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि बम विस्फोट या गैस सिलिंडर विस्फोट की वजह से यह इमारत ध्वस्त हुई है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं बांका के एसपी अरविंद गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मदरसा बंद था। यहां किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। हम एफएसएल और बम विस्फोटक टीम का इंतजार कर रहे हैं। विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है।
वहीं बीते कुछ महीनों पहले बिहार में संक्रमण के हालात काफी बेकाबू हो गए थे आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अप्रैल की आखरी में काफी तेजी से बढ़ रहे थे हालांकि अब बिहार में संक्रमण के मामले कम होते दिख रहे हैं . बिहार में लॉकडाउन की अवधि भले ही बढ़ा दी गई हो लेकिन जल्द लॉकडाउन पूरी तरह खुल जाने के आसार लग रहे हैं.