बिहार विधान परिषद चुनाव : जदयू ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम, जानिए बीजेपी की अपडेट्स
पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव(bihar legislative council election) को लेकर सभी पार्टियाँ तैयारी में लगी हुई है. ऐसे में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम को उजागर किया है. जदयू(JDU) ने अपनी तरफ से दो उम्मीदवारों को उतारा है. वही अभी बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम पर पर्दा डाल रखा है.
ये भी पढ़े :- पाक की साजिश पर फिरा पानी, पाकिस्तान से आये ड्रोन पर बीएसएफ ने बरसाई गोलियां, 3 IED बरामद
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा(Umesh Kushwaha) ने पार्टी द्वारा आयोजित की गयी प्रेस कांफ्रेंस में विधान सभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. आपको बता दें राज्य में प्रमुख विपक्षी दल राजद की ओर से विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार सोमवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। गत दिनों राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने में भी राजद के उम्मीदवार आगे रहे थे।
ये भी पढ़े :- गोरखपुर: 10 जून को गरीब कल्याण मेले का आयोजन, जेपी नड्डा होंगे शामिल
सात सीटों के लिए होना है विधान परिषद चुनाव
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जदयू से अफाक अहमद खान (Afaq Ahmed Khan) और रविन्द्र सिंह(Ravindra Singh) को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। ये दोनों नेता कल यानी बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर देंगे। राजद ने विधान परिषद चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वही बीते सोमवार को राजद के तीनो उम्मीदवार अशोक कुमार पांडेय, मुन्नी देवी और कारी सोहैब ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष लालू यादव(Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) की मौजूदगी में नामजदगी का पर्चा भरा था।