
बिहार : एचडीएफसी बैंक लूट मामले के आरोपी से ताजपुर थाने में पूछताछ
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढुआ स्थित एचडीएफसी बैंक लूटकांड के मुख्य आरोपी मुकेश के पकडे जाने के बाद ताजपुर थाने में कड़ी पूछताछ की गयी। आपको बता दें सकरा थाना में मुकेश ने सरेंडर किया था। सरेंडर करने के बाद पूछताछ के लिए विशेष पुलिस टीम शनिवार सुबह करीब छह बजे ही इसे ताजपुर थाने लेकर आई ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूट के आरोपी मुकेश ने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना में सरेंडर किया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने पूरी कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। लगभग छह घंटे से अधिक समय तक मुकेश को ताजपुर थाना में रखा गया।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मुकेश की पत्नी मनीषा एवं उसके कई रिश्तेदारों को रात में ही थाने पर लाकर रखा गया था। पत्नी एवं रिश्तेदारों को पुलिस की गिरफ्त में आने व एसटीएफ की लगातार दबिश के बाद ही आरोपी मुकेश ने मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना में सरेंडर किया था।
मिली जानकारी के अनुसार दिन में करीब साढ़े दस बजे के बाद एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी पूछताछ के लिए ताजपुर थाना पहुंच गये थे। उन्होंने थाने पर लाये गए मुकेश और उसकी पत्नी व रिश्तेदारों से बैंक लूट के बारे में लम्बी पूछताछ की। पूछताछ में मुकेश ने वैशाली के एचडीएफसी बैंक लूट में अपनी भूमिका स्वीकार की। उसने ये भी स्वीकार किया की उसकी पत्नी मनीषा ने लूट के रुपये छिपाने में उसकी मदद की थी। उसने ताजपुर एसबीआई बैंक लूट मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की।