
बिहार की गाइडलाइंस में हुआ संशोधन, जानिए क्या मिली छूट
बिहार में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है जिसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री ने जनता से अपील भी की है कि वह कोरोना काल में अपनी शादी बिहा या अन्य कार्यक्रम को कुछ समय के लिए टाल दें। हालांकि सरकार द्वारा जो गाइडलाइंस ( Bihar guidelines ) जारी करी गई है उसमें शादी बिहा के कार्यक्रमों की मनाई नहीं है।

यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
इसी के चलते जारी की गई गाइडलाइंस को संशोधन कर एक बार फिर जारी किया गया है जिसके चलते अब लॉकडाउन में दिए गए छूट में कुछ अन्य विभागों और गतिविधियों को शामिल कर दिया गया है इसके चलते अब बिहार के अंदर होटल भी खुले रहेंगे होटल के अंदर लोग रुक सकते हैं पर उन्हें अपने कमरे में ही रहना होगा मंगलवार को लॉकडाउन से जुड़े दिशा निर्देश में आशिक संशोधन करते हुए गृह विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़े : यूपी आज से गांवों में चलेगा विशेष अभियान, दस लाख एंटीजेन जांच का लक्ष्य
मुख्य सचिव के हस्ताक्षर के साथ जारी हुए आदेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें की मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने आदेश जारी करते हुए खाद्यान्न की अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यालयों, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जरूरी गतिविधियों से जुड़े दफ्तर को भी लॉकडाउन से छूट दी गई है। वहीं, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव या विभागाध्यक्ष द्वारा विभाग के जरूरी कार्यों के लिए अपने विवेक के अनुसार न्यूनतम कर्मियों के साथ कार्यालय का संचालन किया जा सकता है।