बिहार सरकार का बड़ा फैसला , अप्रैल व मई में होगी बोर्ड परीक्षा, जानिए एग्जाम में कैसे शामिल होंगे छात्र ?
पटना । राज्य में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते बोर्ड परीक्षा अप्रैल व मई में कराए जाने का फैसला लिया गया है। यह बोर्ड का बड़ा निर्णय है और इसका दूरगामी परिणाम परीक्षार्थियों पर पड़ेगा।
बोर्ड ने इस बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि, जो भी छात्र इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे और उन्होंने सेटअप की परीक्षा दी है तो विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कई परीक्षार्थियों की शिकायत है कि सेंटअप की परीक्षा में शामिल हुए हैं लेकिन स्कूल के प्राचार्य कि गलती के कारण फार्म नहीं भर पाए या मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड ने विशेष परीक्षा का अवसर दिया है।
परीक्षार्थी को भरना होगा फार्म
इन परीक्षाओं के लिए छात्रों को फार्म भरना होगा । जो कि बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। इस फार्म को भरने वाले छात्र की अप्रैल व मई में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेगा। इन परीक्षार्थियों का परिणाम जून माह में जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं इंटर कॉलेजों को दे दी गई है। मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले परीक्षार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है।