शराबबन्दी पर शिकंजा कसने के लिए कुत्ते और ड्रोन का प्रयोग करने जा रही बिहार सरकार , जानिए कैसे?
बिहार। बिहार की नीतीश सरकार लम्बे समय से शराबबंदी के अपने फैसले को बरकरार रखने के मुद्दे पर घिरे हैं। दरअसल, हाल ही में बिहार के कई शहरों में अवैध शराब पीकर लोगों की मौत होने से यह मामला भड़का है। जिसको लेकर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश को इस मुद्दे पर घेर रहा है। इसको लेकर नीतीश सरकार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जो योजना बनाई है, उसमें ड्रोन्स और कुत्तों की मदद ली जाएगी।
नीतीश कुमार ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से की गई बैठक में बताया कि, ” वे शराबबंदी के नियमों को तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए ड्रोन्स और ट्रेन्ड कुत्तों के इस्तेमाल की संभावनाओं को खोजें। उल्लंघनकर्ताओं पर सख्ती बरतने के लिए पुलिस को डॉग स्कवाड और मोटरबोट्स का इस्तेमाल शुरू करना चाहिए।”
गौरतलब है कि, बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर अप्रैल 2016 से ही प्रतिबंध लागू है। बिहार में यह प्रतिबंध नीतीश कुमार ने 2016 के चुनाव जीतने के बाद लगाए थे। तब नीतीश का कहना था कि राज्य की महिलाओं ने उनसे शराब की दुकानों को लेकर शिकायत की थी और उनका यह फैसला इन महिलाओं की मांग के मद्देनजर था।