अवैध निर्माण को लेकर एक्शन में आयी बिहार सरकार, कैमूर में चलाया गया चलाया गया बुलडोजर
मोहनियां : बिहार सरकार ने अवैध निर्माण को लेकर एक्शन में आई है। जिसके चलते सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का अभियान शुरू किया गया है। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।स्थानीय प्रखंड के दनियालपुर कुरई गांव में विद्यालय की करीब 40 डिसमिल सरकारी जमीन पर लंबे समय से सात ग्रामीणों ने स्थाई कब्जा जमाया था।
जानकारी के मुताबिक , अतिक्रमणकारियों द्वारा ईट के खपरैल मकान बनाए गए थे। एक-एक अतिक्रमणकारियों ने करीब सात सात डिसमिल जमीन पर कब्जा किया था। जिसे मोहनियां के सीओ राजीव कुमार ने बुधवार को जेसीबी चलवाकर कब्जा हटवाया है। इस मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर मोहनिया थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। यह पहला मौका है जब अंचल क्षेत्र में किसी विद्यालय की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया है।
ये भी पढ़े :- पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भयंकर आग, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
नौ मई तक हर हाल में अतिक्रमण हटाने को दी गई थी चेतावनी
रिपोर्ट के अनुसार बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम की धारा छह की उप धारा एक क्लाज सी के अंतर्गत दनियालपुर कुरई के थाना नंबर 133, खाता नंबर 147, खेसरा नंबर 728 को धारा (2) की उप धारा (3) के अंतर्गत परिभाषित लोक भूमि के अंतर्गत पाया गया था। इसके बाद सभी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अंचल कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था। जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि नौ मई तक हर हाल में वे सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा आदेश की अवहेलना करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े :- बिहार में लव ट्राएंगल में युवक की गयी जान, तलाबा से बरामद हुआ शव, जाने क्या है पूरा मामला
सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वाले वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए स्थाई अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया गया। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वाले वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके तहत अंचल में कार्रवाई शुरू हो गई है। किसी भी कीमत पर अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।