India Rise Special

सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया #9बजे#9मिनट का हैशटैग 

the india rise 9 baje 9 social media news


[icon name=”bullhorn” class=”” unprefixed_class=””]  बेरोजगारी को लेकर पूरे देश में आज एक ही आवाज उठ रही है। बता दें कि 9 सितंबर को 9 बजे, 9 मिनट के लिए एक अभियान चलाया गया था। जिसमें विपक्ष दलों ने भी हिस्सा लिया था।

खासतौर पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला था। अखिलेश ने युवाओं को ट्वीट कर अपील की थी कि रात 9 बजे 9 मिनट के लिए बेरोजगारी के क्रांति की मशाल जलाएं, जिससे आपकी आवाज सरकार के कानों तक गूंजे।

अखिलेश के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कर कहा कि इस देश में युवा अपनी आवाज सुनना चाहता है। उन्होंने लोगों के अपील की कि युवाओं का साथ दें।

the india rise 9 baje 9 social media news

सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल रहा था विपक्ष दल ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।  #9बजे#9मिनट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: