बिहार के सीएम का स्कूलों को तोहफा, प्रतियोगिता के आधार पर होगी प्रधानाचार्यो कि नियुक्ति
नीतीश कुमार ने एलान किया कि बिहार के स्कूलों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति जो पहले प्रमोशन के बल पर हुआ करती थी। अब बदलाव के बाद प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी।
पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के सभी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सही करने और वहां के मैनेजमेंट को भी सही करने के लिए एक कदम उठाया गया है जिसका सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। यह एलान सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान किया।
इसमें नीतीश कुमार ने एलान किया कि बिहार के स्कूलों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति जो पहले प्रमोशन के बल पर हुआ करती थी। अब बदलाव के बाद प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी। और प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक संवर्ग का भी गठन किया जाएगा जो उस पर ध्यान देगी। इस प्रतियोगिता को पास करके ही आप इस पद पर नियुक्त हो सकते हो।
इस नियम को लेकर सीएम ने कहा कि स्कूली शिक्षा के विकास एवं गुणवत्ता के सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर कुशल एवं प्रभावी प्रबंधन की आवश्यकता होती है। जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़े वर्ग के लिए पारिवारिक आय जिसकी सीमा भारत सरकार द्वारा ढाई लाख रखी गई है को बढाकर तीन लाख कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने पेश किया भविष्य में देश का इकॉनमी स्ट्रक्चर