बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज आईआईटी के 29 नवनिर्मित भवनों और छात्रावास का करेंगे उदघाट्न
पटना। बिहार (bihar) के सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) आज गुरुवार को 417 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से विभिन्न जिलों में स्थापित 29 आइटीआइ के नवनिर्मित भवनों और छात्रावासों का उद्घाटन करने वाले है। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार छह आइटीआइ के भवन निर्माण का कार्यारंभ भी करेंगे। इसमें छात्रावास, प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हास्टल, प्राचार्य आवास, उप प्राचार्य आवास, चारदीवारी एवं संपर्क पथ आदि निर्माण कार्य शामिल है। इस निर्माण पर कुल 969 करोड़ 8 लाख 95 हजार रुपये खर्च होंगे। इसकी जानकारी श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार(Labor Resources Minister Jivesh Kumar) बीते बुधवार को दी थी।
इन स्थानों पर भवनों का होगा उद्घाटन
जिवेश कुमार ने बताया कि, ” मुख्यमंत्री द्वारा बक्सर जिले के डुमरांव आइटीआइ एवं सुपौल के त्रिवेणीगंज आइटीआइ के नवनिर्मित भवन, बांका स्थित महिला आइटीआइ तथा बौंसी आइटीआइ, गोपालगंज में नवस्थापित महिला आइटीआइ और हथुआ (अरना) में आइटीआइ के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। इसी तरह अररिया में आइटीआइ, खगड़िया जिले के गोगरी में आइटीआइ, भागलपुर के नवगछिया में नवस्थापित आइटीआइ, भोजपुर के बिहियां स्थित आइटीआइ, बेगूसराय के बलिया स्थित आइटीआइ, दरभंगा के बिरौल स्थित आइटीआइ, मधुबनी के महिला आइटीआइ एवं जयनगर (लदनिया) में स्थापित आइटीआइ, पूर्वी चंपारण के चकिया (केसरिया) स्थित आइटीआइ, पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित महिला आइटीआइ, समस्तीपुर स्थित आइटीआइ, सहरसा स्थित आइटीआइ एवं सिमरी बख्तियारपुर स्थित आइटीआइ, नवादा स्थित महिला आइटीआइ, सीतामढ़ी स्थित आइटीआइ के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन होगा।”
इसके साथ ही , “शेखपुरा स्थित आइटीआइ, जहानाबाद स्थित आइटीआइ, नालंदा के हिलसा स्थित आइटीआइ, अरवल के शिवनगर स्थित आइटीआइ, गया के महकार स्थित आइटीआइ और मुंगेर के तारापुर स्थित आइटीआइ परिसर में सौ-सौ बेड का नवनिर्मित छात्रावासों का उद्घाटन किया जाएगा। पटना जिले के नौबतपुर (पंहारा) और पटनासिटी में स्थापित होने वाले आइटीआइ, समस्तीपुर के दलसिंहसराय में स्थापित होने वाले आइटीआइ एवं समस्तीपुर आइटीआइ परिसर में 50 बेड का महिला छात्रावास, नवादा के कौवाकोल में आइटीआइ तथा हाजीपुर आइटीआइ के लिए भवन निर्माण हेतु कार्यारंभ होगा।”