बिहार: बढ़ते अपराध पर सीएम पर गरजे चिराग पासवान, बोले- नितीश से नहीं संभल रहा बिहार
परिवारों से मुलाकात की और उनके परिजनों से हत्या के प्रति दोषियों को सजा दिलाने परिवार को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।
- बिहार को नये विकल्प की तलाश- जमुई सांसद
- सीएम नीतीश से अब कोई भी विभाग नहीं संभल रहा- चिराग
पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। बिहार में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार अलग-अलग घटनाओं के बाद आरा पहुंचे चिराग पासवान न केवल पीड़ित परिवारों से मुलाकात की बल्कि आरा शहर में पदयात्रा निकालकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। आरा पहुंची चिराग पासवान भारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संदेश प्रखंड के कोरी गांव के अलावा आरा शहर के शीतला टोला कनक पुरी महाजन टोली और मिल रोड स्थित अलग-अलग परिवारों से मुलाकात की और उनके परिजनों से हत्या के प्रति दोषियों को सजा दिलाने परिवार को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।
UP: अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोडा
इस दौरान चिराग पासवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। वही पत्रकारों से मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से बिहार में अत्याचारों दहशत का माहौल है या किसी से कहने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता को बेबसी से एक नए विकल्प की तलाश है बिहार में पहले भी हत्याएं हुई है लेकिन जिस तरह से भोजपुरी में लगातार हत्याओं का दौर चल रहा है वह सच में काफी सोचने वाली बात है।
इतना ही नहीं नीतीश पति का प्यार करते हैं उन्होंने कहा कि बिहार की निकम्मी सरकार ने 10 लोगों की हत्या होने के बाद भी ना तो सीएम नीतीश कुमार और ना ही डिप्टी सीएम भोजपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं आत्माओं के बीच कई करीबियों खो चुका हूं लेकिन दुख की इस घड़ी में सरकार की तरफ से कोई सुनने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजा देने का ऐलान तो करती जब आप हकीकत जानने पहुंचेंगे तो आपको पता चलेगा कितनी कम मात्रा में लोगों को सरकार की तरफ से मदद मिली।