बिहार: शुरू हुई जातीय जनगणना, पहले फेज में मकानों पर डाले जाएंगे नंबर
आबादी की गणना होगी चार नगर निकाय में 92 वार्ड और 230 पंचायतों में गणना के लिए 6875 प्रगणक 1145 पर्यवेक्षक लगाए गए।
पटना: बिहार के अलग-अलग जिलों में आज से जाति जनगणना शुरू हो गई है। पहले चरण में आवासीय मकानों पर नंबर डाले जा रहे हैं। बता दें कि गोपालगंज में 30 लाख आबादी की गणना होगी चार नगर निकाय में 92 वार्ड और 230 पंचायतों में गणना के लिए 6875 प्रगणक 1145 पर्यवेक्षक लगाए गए।
गोपालगंज जिला के चार्ज पदाधिकारी साइडियम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर सभी प्रखंड व नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों ने गन्ना की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। बिहार में जनगणना को लेकर 198 टीम तैयार की गई है। वहीं पंचायत के मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों को भी जाति गणना में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है ताकि प्रकरण को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
जोशीमठ भू – धंसाव मामले पर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, सरकार ने कमेटी का किया गठन
21 जनवरी तक चलेगा पहला चरण
प्रखंड पंचायत के गांव से लेकर शहर तक के घरों तक जाकर मकानों का सूचीकरण करेंगे मकानों का सूचीकरण का कार आगामी 21 जनवरी तक पूर्ण होगा। इस दौरान सभी स्वामियों से स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर आएंगे जाति गणना को लेकर प्रगणक के पर्यवेक्षक तक को रिजर्व में रखा गया है।