बिहार उपचुनाव: मोकामा में BJP की हार, नीलम देवी जीतीं
नीलम देवी मोकामा से महागठबंधन के तहत राजद की उम्मीदवार थी | उन्होंने बीजेपी के महिला प्रत्याशी सोनम देवी को 16 हजार से अधिक मतों से हराया।
राजद ने बीजेपी को दी 17 हजार से मात
पटना: बिहार की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में मोकामा सीट के नतीजे आ गए हैं यहां पर बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने चुनाव जीत लिया है। बता दें कि बिहार की राजनीति की हॉट सीट कही जाने वाली मोकामा विधानसभा में आरएलडी का कब्जा हो गया है। नीलम देवी मोकामा से महागठबंधन के तहत राजद की उम्मीदवार थी | उन्होंने बीजेपी के महिला प्रत्याशी सोनम देवी को 16 हजार से अधिक मतों से हराया।
11 नवंबर को भारत आएंगी अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, केन्द्रीय वित्त मंत्री से होगी बैठक
आंकड़ों के मुताबिक नीलम देवी को 73000 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी रही बीजेपी की सोनम देवी को 57000 वोट मिले हैं सोनम देवी मोकामा के ही एक अन्य बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं। दरअसल चुनाव होने से पहले ही माना जा रहा था कि अपने पति अनंत सिंह की सीट से उनकी पत्नी नीलम देवी जीत का सिलसिला बरकरार रहेंगी लेकिन इस बीच बीजेपी ने कॉर्नर बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम सिंह को चुनाव मैदान में उतार कर कड़ी टक्कर देने की कोशिश की।