जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता , एक आतंकी एनकाउंटर में ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा है कि उसने श्रीनगर में हजरतबल तीर्थ पर हथियार छीनने की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया है। यह आतंकी ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ संगठन से ताल्लुक रखता था।
आईजीपी कश्मीर ने दी जानकारी
इस दौरान आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि श्रीनगर में पिछले छह महीने से सक्रिय एक पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के हजरतबल इलाके में गोलीबारी में मारा गया है।
दो आतंकवादी भागे
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक आंतकी को मार गिराया है। इस दौरान अन्य दो आतंकवादी भाग गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “हम सीसीटीवी आदि का उपयोग करके उन्हें ट्रैक कर रहे हैं।”
आतंकवादी की हुई पहचान
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान हैदर के रूप में हुई है। वह टीआरएफ कमांडर था। बता दें कि पुलिस और सुरक्षा बल लगातार घाटी में आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं।