मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता, हाजी याकूब कुरैशी और बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार
मेरठ क्राइम ब्रांच टीम ने हाजी याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान कुरेशी को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है।
मेरठ: मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बहुजन समाजवादी पार्टी के नेताओं पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे को मेरठ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस को काफी समय से कुरैशी और उनके बेटे की तलाश थी पुलिस ने उनकी गिरफ्त को लेकर 50000 का इनाम भी घोषित कर रखा था।बताया गया कि मेरठ क्राइम ब्रांच टीम ने हाजी याकूब कुरैशी उसके बेटे इमरान कुरेशी को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के साथ 7 लोगों पर खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग ऑपरेशन के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिनमें कुरैशी की पत्नी और दोनों बेटों के नाम शामिल थे।
सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का एलान, जानें टेनिस स्टार ने क्या कहा….
जाने क्या है पूरा मामला
मेरठ के थाना खरखौदा में मार्च 31 2022 को याकूब की बैटिंग उड़ान के अलीपुर खरखोदा स्थित अल्फा हिना मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्ट्री में दबिश दी वहां अवैध रूप से मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग पकड़ी गई। इसके बाद पुलिस ने कुरैशी और उनकी पत्नी समेत उनके द्वारा पेट दो के साथ 17 रोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
बता दें कि याकूब कुरैशी और बेटा इमरान कुरेशी दोनों में अपने रिश्तेदार के घर ठहरे हुए थे। बता दें कि कुरैशी और उनके बेटे की गिरफ्तारी होने की जानकारी लगते ही याकूब के समर्थकों में खलबली मच गई बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र को मेरठ पुलिस दिल्ली से लेकर मेरठ आ रही है।