रजनीकांत के फैन्स को बड़ा झटका, फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, जानिए क्या हैं नई तारीख ?
एंटरटेमेंट डेस्क : तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज डेट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले बताया जा रहा था कि नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 2023 की गर्मियों में रिलीज होगी लेकिन अब कहा जा रहा हैकि डेट आगे बढ़ा दी गई है।
दरअसल फिल्म निर्माता महत्वाकांक्षी फिल्मों के पोस्ट-प्रोडक्शन कार्यों में जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे। वहीं फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख एक्टर्स के व्यस्त कार्यक्रम कि वजह से ‘जेलर’ की शूटिंग अभी खत्म भी नहीं हुई है। ताजा अपडेट है कि निर्माता 11 अगस्त, 2023 को फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। प्रोडक्शन टीम बहुत जल्द एक बड़े अपडेट के साथ ऑफिशियल तौर पर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर मणिरत्नम की मोस्ट अविवेटेड फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के साथ क्लैश नहीं चाहती।